सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1871 में हुये फ्राँको प्रसियन युद्ध के परिणामों की व्याख्या कीजिए ।

1871 में हुये फ्राँको प्रसियन युद्ध के परिणामों की व्याख्या कीजिए ।


फ्रेंको-प्रुशियन युद्ध , या फ्रेंको-जर्मन युद्ध , (1870-71) युद्ध जिसमें प्रशिया के नेतृत्व में जर्मन राज्यों के गठबंधन ने फ्रांस को हराया, महाद्वीपीय यूरोप में फ्रांसीसी आधिपत्य को समाप्त किया और एक एकीकृत जर्मनी का निर्माण किया।

सामान्य तौर पर, इस संघर्ष के कई परिणामों को इंगित किया जा सकता है। इन सबके बीच वे दूसरे फ्रांसीसी साम्राज्य के उद्देश्य पर जोर देते हैं, नेपोलियन का पतन और जर्मन एकीकरण के लिए बाधाओं की कमी।

फ्रैंकफर्ट संधि

10 मई, 1871 को फ्रैंकफर्ट संधि पर हस्ताक्षर के साथ विजेताओं और हारे के बीच वार्ता का समापन हुआ। इसकी धाराओं के तहत जर्मन हाथों में एल्सेस और लोरेन के प्रांतों का पारित होना था।.
इसके अलावा, फ्रांस को एक बड़ी युद्ध क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, जो पांच बिलियन फ़्रैंक तक पहुंच गया। जब तक उसने कुल भुगतान नहीं किया, संधि ने स्थापित किया कि जर्मन सैनिकों को फ्रांस के उत्तर में रहना चाहिए। वे वहां 3 साल तक रहे। फ्रांसीसी को केवल एक चीज मिली कि 100,000 कैदी रिहा हो गए.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिमाद्रि श्रेणी की मुख्य विशेषताओं की व्याख्या कीजिए ।

हिमाद्रि श्रेणी की मुख्य विशेषताओं की व्याख्या कीजिए । हिमाद्रि (सर्वोच्च हिमालय) यह हिमालय की सबसे उत्तरी तथा सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखला है । हिमालय की यही एक पर्वत श्रेणी ऐसी है , जो पश्चिम से पूर्व तक अपनी निरन्तरता बनाए रखती है । इस श्रेणी की क्रोड ग्रेनाइट शैलों से बनी है , जिसके आस - पास कायान्तरित और अवसादी शैलें भी मिलती हैं । इस श्रेणी के पश्चिमी छोर पर नंगापर्वत शिखर ( 8126 मी . ) तथा पूर्वी छोर पर नामचावरवा शिखर ( 7756 मी . ) है । इस पर्वत श्रेणी की समुद्र तल से औसत ऊँचाई लगभग 6100 मी . है । इस क्षेत्र में 100 से अधिक पर्वत शिखर 6100 मी . से अधिक ऊँचे हैं । संसार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी एवरेस्ट ( 8848 मी . ) इसी पर्वत श्रेणी में स्थित है । काँचनजुँगा ( 8598 मी . ) मकालू , धौलागिरि तथा अन्नपूर्णा आदि हिमाद्रि की अन्य चोटियाँ है जिनकी ऊँचाई आठ हजार मीटर से अधिक है । काँचनजुँगा भारत में हिमालय का सर्वोच्च शिखर है ।  हिमाद्रि पर्वत श्रेणी वर्ष भर हिमाच्छादित रहती है । इस हिमाच्छादित पर्वत श्रेणी में छोटी - बड़ी अनेक हिमानियाँ है । इन हिमानियों का बर्फ पिघल - पिघल कर उत्तर भारत की

ब्रह्मपुत्र नदी की किन्हीं दो सहायक नदियों के नाम लिखिए ।

ब्रह्मपुत्र नदी की किन्हीं दो सहायक नदियों के नाम लिखिए । ब्रह्मपुत्र नदी की किन्हीं दो सहायक नदियों के नाम - 1. सुवनश्री 2. तिस्ता 3. लोहित