नगर परिषद अपने व्यय के लिये धन किस प्रकार प्राप्त करती है ? कोई दो तरीके लिखिए ।
नगर परिषद के आय के स्रोत - धन के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता । नगर परिषदों के पास आय के भिन्न - भिन्न स्रोत हैं । इन स्रोतों को निम्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है :
- कर : सम्पत्ति , वाहन , मनोरंजन तथा विज्ञापन आदि पर कर से प्राप्त आय ।
- किराया तथा शुल्क / अधिभार : जलापूर्ति शुल्क , सीवर व्यवस्था शुल्क , लाइसेन्स फीस , सामुदायिक भवनों , बरात घरों तथा दुकानों आदि का किराया ।
- अनुदान : राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान ।
- जुर्माने : कर न देने वालों , कानून तोड़ने वालों तथा कानून का अतिक्रमण करने वालों पर किए गए जुर्मानों से प्राप्त आय ।