एक व्यक्ति को निम्न में से कौन सी आयु आम चुनाव में मतदान करने योग्य बनाती है ?
- 16 वर्ष
- 17 वर्ष
- 18 वर्ष
- 19 वर्ष
मताधिकार की आयु
अलग - अलग देशों में वोट डालने की अलग - अलग आयु निर्धारित की गई है । डेनमार्क तथा जापान में 25 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति ही वोट डाल सकता है , जबकि नार्वे में यह आयु 23 वर्ष है । लेकिन ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका तथा सोवियत संघ में यह आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है ।
हमारे देश में भी अब वोट डालने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित कर दी गई है । इस प्रकार वे सभी स्त्री - पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष है, बिना किसी भेदभाव के वोट डालने के अधिकारी हैं । मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है : -
- वह भारत का नागरिक हो
- वह 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
- वह मानसिक रूप से स्वस्थ हो
- वह व्यक्ति , जिसे न्यायालय द्वारा दण्डित न किया गया हो